फतेहपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी से लटका मिला युवक का शव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का गांव के बाहर सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया है। म्रतक के स्वजनों ने म्रतक की हत्या कर शव फाँसी के फंदे से लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है। बता दें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के चतुरपुर गढ़ा गाँव निवासी शिवप्रकाश निषाद का शव गांव किनारे स्थित जंगल मे एक पेड़ में फाँसी के फंदे से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। फंदे से लटके हुए शव के पैर जमीन में रखे थे जिसे देखकर गांव के लोगो ने हत्या की आशंका जाहिर की। घटना स्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया। ग्रामीणों ने युवक के शव को फाँसी के फंदे से लटकने की सूचना म्रतक के स्वजनों को दी। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को ग्रामीणों की मदद से फाँसी के फंदे से लटके हुए शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराया है। म्रतक के स्वजनों ने म्रतक की हत्या कर हत्यारो द्वारा शव को फाँसी के फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों के बीच भी रह रहकर म्रतक की उसकी बहन के साथ किसी बात को लेकर अनबन चलने व कहासुनी होने व उसी के बाद युवक के लापता होने की चर्चा भी उठती रही जबकि पुलिस ने मामले की जांच व पीएम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का ही प्रतीत हो रहा है फिर भी स्वजनों की आशंका पर घटना की जांच की जा रही है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी पीएम व जांच रिपोर्ट के आधार पर हो पाएगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें