
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में मंगलवार सुबह एक युवक और युवती का शव मिलने से इलाक़े में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रंसग था, लेकिन दोनों की जातियां अलग अलग थी। परिजन शादी के लिए राजी न होते इसलिए दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव का निवासी 22 वर्षीय धीरू घर से खेतों में पानी लगाने की बात कहकर बीती रात निकला था, सुबह उसका शव खेतों में पड़ा हुआ मिला, नजदीक ही एक 20 वर्षीय युवती मीना देवी का शव पड़ा हुआ था।
सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने दोनों के शव देख गांव में सूचना दी। युवती दलित बिरादरी से थी जबकि युवक सवर्ण था। सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि दोनों के शवों में मिट्टी लगी हुई थी। लोगो का अनुमान है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया होगा, इसके बाद वहीं खेतों में बेसुध हो गए हैं। खेत मे काफी दूर तक मिट्टी में घिसटने के निशान बने हुए थे। मौक़े के हालात देखकर यही लग रहा था कि मरने से पहले दोनों जमीन पर घण्टों तड़पते रहें होंगे।
मामला दो अलग अलग जाति समूह से जुड़ा होने के चलते कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था, दोनों के परिजन भी फिलहाल मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। दबी जुबान ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों का कुछ समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था, परिजनों को जानकारी हो गई थी जिसके चलते दोनों ने यह ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया। इस बाबत गाजीपुर थानाध्यक्ष आनंदपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रंसग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।