फतेहपुर : रामगंगा नहर में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव 

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। जिले में इन दिनों अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। रविवार को रोजमर्रा के काम से निकले ग्रामीणों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परिहारन डेरा गाँव के नजदीक रामगंगा नहर ईंट भट्ठे के पास नहर के अन्दर एक लगभग 40 वर्षीय युवक का नग्न शव बहते हुए देखा। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर शव देखने वालों का मजमा लग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर के अन्दर से बाहर निकालकर आस पास के मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त कराये जाने का प्रयास किया गया।

हत्या कर शव को नहर में हत्यारों ने फेंका

बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त किसी भी प्रकार से नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को देख पता लगता है कि ये कई दिनों पुराना है। जिसके फूलने की वजह से उससे बदबू भी आ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार म्रतक के दाहिने हाथ में कलावा बंधा हुआ है और जय माता दी गुदा हुआ है।

वहीं म्रतक सफेद रंग की बनियान व काली शर्ट पहने हुए था। जबकी उसके नीचे के वस्त्र गायब थे। घटना का कोई सही कारण खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नही हो सका। जबकि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अज्ञात हत्यारो द्वारा अन्य किसी स्थान में हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। जबकि पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर दिया है।

इस मामले के बावत कल्याणपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का कुछ पता चल सकेगा, जिसके बाद से इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट