दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा मजरे खलवा गांव में पांच दिन पूर्व यमुना स्नान के दौरान चचेरे भाई बहन डूब गए थे। जिनकी तलाश के लिए गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मेहनत कर दोनों को खोज लिया। बता दें कि घटना बीते रविवार की है जब खलवा गांव निवासी राकेश निषाद का छः वर्षीय पुत्र विवेक व लवलेश निषाद की 8 वर्षीय पुत्री गुड़िया देवी अपने बाबा के साथ यमुना स्नान करने गए थे जहां दोनों यमुना नदी में डूब गए थे।
दोनों चचेरे भाई बहन के डूबने के बाद पुलिस ने गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से दोनों की तलाश जारी की थी। घटना के दूसरे दिन करीब 20 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने गुड़िया को मृत अवस्था में खोज निकाला था लेकिन विवेक का कोई पता नहीं चल सका था।
पांच दिन से खोज रही थी टीमे
विवेक की तलाश में लगी एसडीआरएफ टीम चौथे दिन वापस चली गई और तलाश बंद कर दी गई । घटना के पांच दिन बाद बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे के आस पास विवेक का शव यमुना किनारे कीचड़ में दबा हुआ कुछ ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बताया जा रहा है कि टीमो की खोजबीन के बाद पांचवें दिन परिजनों व ग्रामीणों ने विवेक की तलाश शुरू की उस दौरान यमुना के एक गड्ढे में पड़े कीचड़ में विवेक का शव दबा हुआ मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।