
भास्कर ब्यूरो
खागा/फ़तेहपुर । धाता थाना क्षेत्र के डेण्डासई गाँव मे पेड़ से गिरकर एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार डेण्डासई गांव निवासी कल्लू का लगभग 57 वर्षीय पुत्र जो कि खेती किसानी व आम के बाग की रखवाली कर परिवार पालता था।
रविवार दोपहर वह पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी पैर फिसलने की वजह से पेड़ से नीचे गिर गया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना म्रतक के स्वजनों को दी। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजन अधेड़ को मृत देखकर रोने बिलखने लगे। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटित घटना में हुई अधेड़ की मौत से म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मचा रहा जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे।