फतेहपुर : पूर्व डीजीपी के भाई एएसपी की मौत, हार्ट अटैक से घटी घटना

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद की पीएसी में तैनात एडिशनल एसपी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह चार दिन का अवकाश लेकर जौनपुर गए थे। बता दें कि सुधाकर यादव फतेहपुर जिले में पीएसी में बतौर एएसपी कार्यरत थे। सुधाकर यादव चार दिन का अवकाश लेकर अपने बड़े भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव के घर तरहठी गांव जनपद जौनपुर मिलने के लिए गए थे। शुक्रवार शाम को उन्होंने परिवार के साथ खाना खाया फिर वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शनिवार सुबह जब वह अपने कमरे से नहीं निकले।

रात में सोने के दौरान हुई हार्ट अटैक से मौत

तब परिवार के लोगों ने उन्हें हिलाकर देखा। शरीर में कोई हलचल न होते देख परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगो को आशंका है कि रात में ही उन्हें हार्टअटैक आया होगा जिससे उनकी बिस्तर पर ही मौत हो गई। सुधाकर यादव पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट