फतेहपुर : संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, चेहरे पर चोट के निशान- हत्या की आशंका

[ मृतक मज़दूर का शव ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में रानी तालाब के सामने एक युवक का शव मिला है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है !

बता दें कि हसवा कस्बे के रानी तालाब के पास रविवार को एक मजदूर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मजदूर बिहार राज्य के कटियार जिले के थाना रतौरा, गांव खोदना का रहने वाला सुधीर पुत्र वीरमल है जो एक माह से अपने साथियों के साथ फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन में रहकर मजदूरी का काम करता था।

सभी मजदूरों को ठेकेदार रामरतन लेकर आया था। शनिवार को ठेकेदार ने सभी मजदूरों को रुपया बांटा‌ जहां से सुधीर अपने साथियों के साथ शराब के ठेके पर पंहुचा और सबने शराब पी। जिसके बाद सुबह मजदूर का शव रानी तालाब के पास मिला।

साथी मजदूर सुजीत ने बताया कि कल सुधीर ने जमकर शराब पी थी। मना करने के बाद भी नहीं माना। सब लोग पीकर एक साथ चले गये। लेकिन सुधीर बैठकर पीता रहा। रात में सब लोग जाकर सो गये। सुबह जानकारी मिली कि सुधीर रानी तालाब के सामने रोड पर मृत पड़ा है।

सूचना मिलने पर थरियांव थाने के एसएसआई यशकरन मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे जहां लोगों से पूछताछ की। मृतक के चेहरे में चोट के निशान भी मिले हैं। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष यशकरन सिंह का कहना है कि रोड में गिरने की वजह से गिट्टियों के निशान चेहरे पर हैं। बांकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें