बकेवर, फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी 67 वर्षीय रामदीन रैदास का शव घर से 300 मीटर दूर चेक डैम पर मिला। वह सेविंग कराने घर से निकले थे लेकिन देर तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।
ग्रामीणों का मानना है कि वह शौच के लिए नाले पर गए होंगे, जहां गिरने से हादसा हो गया होगा। मृतक के बड़े पुत्र अतुल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी शकुंतला और दोनों पुत्रों का रो – रोकर बुरा हाल है।