फतेहपुर : पीएम आवास के लिये उठी जगह की मांग, भटकने को मजबूर पीड़ित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर बिंदकी तहसील के भैसौली गांव का निवासी जाबिर प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिये लेखपाल और प्रधान से पट्टे की कई महीनों से भूमि मांग कर रहा है। उसका आरोप है कि लेखपाल कौशल पटेल कोई सुनवाई नही कर रहे हैं। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल में आवास के लिये जगह की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान अरसद खान से कई बार कहने के बावजूद उसको पट्टा नही किया जा रहा है। पीड़ित जाबिर के अनुसार उसके पास कोई जगह नही है उसको पीएम आवास मिला है। उसने बताया कि ग्राम सचिव कह रहे हैं कि कालोनी जल्दी बनवाओ नही तो आपका आवास रदद् कर दिया जाएगा।

आपको बता दे कि पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर तालाबी नम्बर में अवैध प्लाटिंग के संदर्भ में जांच करने तहसीलदार आये थे उनके समक्ष उपस्थित गांव के ही एक लोगो ने ग्राम प्रधान से पट्टो के संदर्भ में पूछा था कि किन किन लोगों को पट्टा दिया गया है तो प्रधान बेवजह भड़क गया था और कहा था कि मैंने पट्टे कर दिए है किसी से पूछ कर करेंगे क्या। जिसका वीडीओ भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

जाबिर ने ग्राम प्रधान व लेखपाल पर गलत तरीके से पट्टो का आवंटन करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान अरसद से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए बेबुनियाद करार दिया है जबकि लेखपाल ने फोन उठाना मुनाशिब नहीं समझा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें