फतेहपुर: बिजली बकायेदारों पर चला विभाग का डंडा, दो दर्जन काटे कनेक्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग द्वारा शुक्रवार को सुबह से अभियान चलाया गया। जिसके क्रम मे पावर हाउस बहुआ व दतौली के क्षेत्रों से जुड़े दो दर्जन कनेक्शन धारको की आपूर्ति बिल बकाया होने के कारण बाधित की गई। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमे जिनका भी बिजली बिल बकाया है उनकी बिजली काटी जा रही है। बहुआ कस्बे में आकस्मिक छापे से दिन भर कोहराम मचा रहा। कटिया बाजों ने अपने-अपने घर की केबिलें समेट लीं। आस-पास के गांव में में उपभोक्ता विद्युत विभाग के अगली कार्यवाही की टोह लेते रहे।

पूरे दिन इलाके में विद्युत टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के अभियान के दौरान विद्युत टीम में एसडीओ अभिनव श्रीवास्तव, जेई प्रमोद सिंह, जेई सुभाष चंद्र गौतम, एसएसओ कुलदीप केसरवानी, टीजीटू दीपनारायण, टीजीटू शाहिद सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक