फतेहपुर : जान जोखिम में डालकर दर्शन को पहुँचे श्रद्धालु

शिवालयों में लगे बम बम भोले के जयकारे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चांदपुर क्षेत्र में स्थित गूढ़ेश्वर धाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार को हजारों भक्तों ने मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक किया। मन्दिर परिसर में सुबह से शाम तक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। धाम अपनी आस्था को संजोए हुए है प्रति वर्ष सावन में पड़ने वाले सोमवार को दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामनाये लेकर जल चढाने आते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचने के लिए भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा है।

यह पावन स्थान सठिगवां से होते हुए चांदपुर, यमुना तट के किनारे बसा है जहाँ जाने वाली सड़क गड्डो में तब्दील है। पहली बारिश में ही दलदल बनी सड़क में भक्त गिरते पड़ते दर्शन को पहुँचे हैं। दर्शन करने में असुविधा होने के कारण श्रद्धालुओं में भारी रोष दिखा।

क्या बोले श्रद्धालू

रास्ता सुगम न होने के कारण दर्शन के लिए जाने में बड़ी असुविधा हो रही है ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़ी दिक्कतों का सामना करके श्रद्धालु मन्दिर तक आवागमन कर रहे हैं। यह क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भली भाँति ज्ञात है कि प्रति वर्ष सावन के सोमवार को गूढ़ेश्वर धाम में हजारों की सख्या में भक्त दर्शन को आते है फिर भी जिम्मेदारों ने सड़क का मरम्मती करण कराया जाना मुनाशिब नही समझा जिसका खामियाजा क्षेत्रीय और दूर दराज से आये श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...