फतेहपुर : हाइवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह, एक सप्ताह में हुई तीसरी चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में हाइवे पर हो रही डीजल चोरी करने वाले गिरोह को रोकने में थरियांव पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ताबड़तोड़ डीजल चोरी से हाइवे पर होटल संचालकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। एक माह के अंदर हुई दो डीजल चोरी का खुलासा पुलिस नही कर सकी कि बीती रात तीसरी बार फिर डीजल चोरी की घटना का गिरोह ने देहुली स्थित एक होटल में अंजाम दिया है। पुलिस चोरों की तलाश करने की बजाय होटल संचालक पर दबाव बनाकर पीड़ित चालक को रुपए दिला दिए।जिससे क्षेत्र के होटल संचालक पुलिस की दबंगई का दंश झेल रहे हैं।

फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना के गांव कल्हारी के रहने वाले ट्रक चालक धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामनरेश ने बताया कि सोमवार को वह ट्रक में चूना लादकर राजस्थान से कोलकाता जा रहा था। रात होने पर थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली हाइवे पर स्थित एक होटल पर गाड़ी खड़ी कर खाना खाकर सो गया। सुबह नींद खुली तो ट्रक के डीजल टैंक का ढक्कन टूटा हुआ था और लगभग डेढ़ सौ लीटर डीजल टंकी से गायब था।

पीड़ित चालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो इलाकाई पुलिस ने चोरों का पता लगाने के बजाय होटल संचालक पर दबाव बनाकर चालक को चार हजार पांच सौ रुपए दिलवा दिए।डीजल चोरी की घटना के राजफाश के लिए प्रभारी ने हाइवे स्थित आधा दर्जन संचालकों को बुलाकर पूंछताछ किया। वहीं साथ ही चोरी हुए डीजल की वापसी न करने कर होटल में गाड़ी न खड़ी करवाने की धमकी दी। एक होटल संचालक ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इलाकाई पुलिस डीजल चोरों की तलाश न कर होटल संचालकों पर दबाव बनाकर कार्रवाई की धमकी दे रही है। जबकि कोई होटल संचालक अपने ही होटल में चोरी करवाकर होटल को बदनाम क्यों करेगा।

बताया कि हल्के से दो सिपाही प्रभारी के इशारे पर गुंडा टैक्स वसूलते हैं। न देने पर होटल बंद करवाने का रौब झाड़ते हैं। पूरे मामले में पुलिस के एक कारखास का हाथ बताया जा रहा है जो निर्दोषों को कार्रवाई का रौब दिखाकर प्रताड़ित कर रुपए की वसूली करता है। इससे पहले भी बीती 15 जनवरी को उसरैना के समीप डेढ़ सौ लीटर और पश्चिमी बाईपास स्थित पेट्रोल पंप से तीन सौ लीटर डीजल चोरी हुआ था जिसका राजफाश अभी तक पुलिस नही कर सकी है। मामले के बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि डीजल चोर गिरोह का पता लगाया जा रहा है। जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें