
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकासखंड के ग्राम बहादुरपुर कोटरा मजरे माधवपुर में ब्याप्त गन्दगी की वजह से हर तरफ बदहाली पसरी है। गलियों में नाली का गंदा पानी बह रहा है। हर तरफ गंदगी फैली है। कीचड़, बदबू और मच्छरों से लोग परेशान हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी प्रधान-सचिव इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों द्वारा गांव में सफाई नहीं कराई जा रही। जिससे रास्ते मे जलभराव के कारण आवागमन के दौरान जहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गाँव मे जगह जगह लगे कूड़े व गन्दगी के ढेरों से लोगो मे मच्छर जनित संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी रहती है। गाँव के बाशिंदों का खुली हवा में सांस लेना भी दूभर है। गांव के दुर्गाप्रसाद, सुदामा देवी, आनन्द प्रसाद सिंह, अमर सिंह ने बताया घरों के सामने कीचड़ पसरा हुआ है नाली चोक पड़ी हुई है।
गांवो में वर्षों से नहीं हुई सफाई, सफाइकर्मियो के नाम पर होता खेल
नाली के पानी की कोई निकासी की व्यवस्था नही है। मच्छरों के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। कीचड़ के कारण कई लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं। नालियों की करीब छह महीने से सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया समग्र स्वच्छता अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत को सफाई के लिए राशि आवंटित की जाती है, लेकिन माधवपुर में राशि मिलने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। जिम्मेदार पूरी तरह लापरवाही व अनदेखी कर रहे हैं।
फतेहपुर
जबकि ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों ने न सिर्फ ग्राम प्रधान व पँचायत सचिव बल्कि विकास खण्ड व तहसील स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों को भी अपनी परेशानी से लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा गाँव की साफ सफाई कराये जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लेकर उनके समस्या निस्तारण के लिए कोई प्रभावी कदम उठा गाँव की साफ सफाई कराया जाना मुनाशिब नहीं समझा नतीजतन यथास्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।