फतेहपुर : दो पक्षों के विवाद ने ले ली महिला की जान, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के नट का डेरा मजरे दिहुली गांव में मारपीट में चोटहिल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के नट का डेरा मजरे दिहूली निवासी उस्मान पुत्र मुंशी की, बड़े भाई आजाद से पुरानी रंजिश चली आ रही है। उस्मान के बेटे मोहम्मद फैजान ने बताया कि बीते एक सितंबर को पानी भरने के विवाद में आजाद ने पत्नी मुनीषा, जुग्गन, दिलशाद, अनीशाकरीना, जूली के साथ मिलकर पथराव कर दिया जिसमें उसे व उसकी मां अंजुम बानो, पिता उस्मान और बहन साबरीन को चोटें आईं हैं जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई। त्वरित कार्रवाई न होने से हमलावरों के हौसले बुलंद हो गए।

एक दिन पूर्व हुई मारपीट में पुलिस की शिथिलता बनी घटना की वजह

बता दें कि उस्मान अपनी पत्नी अंजुम बानो के साथ इलाज करवाकर आंबापुर से लौट रहा था तभी दिहुली मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बैठे हमलवारों नेे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। थोड़ी देर में नूरआलम ने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। उस्मान का आरोप है कि नूर आलम, आजाद समेत एक दर्जन लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर बेदम कर दिया जिससे पति पत्नी बेहोश होकर गिर पड़े।

राहगीरों ने आनन फानन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख डाक्टरों ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान देर रात अंजुम बानो ने दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी। अपराधियों के बुलंद हौसलों के चलते वारदात हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की पुत्री साबरीन को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते हैं जिससे उसकी पति नूर आलम से अनबन चल रही थी।

मृतका के पति उस्मान का कहना रहा कि दामाद, भाई सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवाकर मात्र नूरआलम पुत्र नियामत अली, नियामत अली पुत्र मानसिंह निवासीगण पीरनपुर सदर कोतवाली, आजाद पुत्र मुंशी, इस्लाम पुत्र मंजूर निवासीगण नट का डेरा मजरे दिहुली के खिलाफ ही कार्रवाई की है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने तहरीर बदलवाने की बात को नकारा है। उनका कहना रहा कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें