दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले में संचालित मोरंग खदानों के रास्तों में पड़ाव अड्डा के टेंडर के नाम पर जिला पंचायत की अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है जबकि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि सड़कों से किसी भी तरह की अवैध वसूली न हो। बता दें कि खागा तहसील के किशनपुर थाना क्षेत्र में संचालित गुरुवल, गाजीपुर व असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन समेत ललौली थाना क्षेत्र के उरौली, ओती व अढ़ावल में संचालित मोरंग खदानों के रास्तों में खदान संचालन के शुरुआती दिनों से ही जिला पंचायत का बोर्ड लगाकर माफियाओं के गुर्गों द्वारा वाहन चालकों से रशीद के सहारे की जाने वाली अवैध वसूली बदस्तूर जारी है।
पड़ाव अड्डा के नाम पर हो रही सड़कों में अवैध वसूली
वाहन चालकों की माने तो जिला पंचायत के कथित टेण्डर के नाम पर माफियाओ के गुर्गों द्वारा लाठी डंडों के बल पर वाहन चालकों से 400 से लेकर 500 तक की अवैध वसूली की जाती है। माफिया के गुर्गों द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट व छीना झपटी भी की जाती है जिसकी शिकायत भी कई बार वाहन चालकों ने स्थानीय पुलिस समेत तहसील व जिला प्रशासनिक अधिकारियों से की। बल्कि जिला पंचायत की जारी अवैध वसूली की खबरें कई बार प्रमुख अखबारों की सुर्खियां भी बनी। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने इस ओर तनिक भी ध्यान देते हुए जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही करना तो दूर मौके पर जाकर मामले की सत्यता को भी जानना जरूरी नहीं समझा।
आवाम की माने तो इसकी खास वजह इन अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों की विभागीय जिम्मेदारों से सांठ गांठ व वसूली ठेकेदारों को सत्ता में काबिज कुछ नामचीन सफेद पोशों का प्राप्त सत्ता संरक्षण होना है। जिसकी वजह से जिम्मेदार इन अवैध वसूली कर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। नतीजतन मनबढ़ जिला पंचायत के कथित ठेकेदारों द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए वाहन चालकों से जिला पँचायत की रसीद के जरिये जबरन अवैध वसूली अभी भी जारी है।