फतेहपुर जिला बदर अपराधी सहित दो वांछित गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गस्त के दौरान मलवां थाना प्रभारी आलोक सिंह ने मुख़बिर की सूचना पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक वांछित अभियुक्त व जिला बदर अपराधी रामखेलावन पुत्र इंद्रजीत निवासी ग्राम दावतपुर को उसके गाँव के पास से गिरफ्तार किया है।

इसी प्रकार बीती रात गस्ती के दौरान थाना उपनिरीक्षक मलवां ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी ग्राम उमर गहना को गाँव किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने से 306 के एक मामले में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट