भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । जिले में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पिछले लगभग आठ महीनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दर्जनों शवों को पुलिस बरामद कर चुकी है लेकिन इनमें से अब तक पुलिस अधिकतर शवो की शिनाख्त नहीं करा पाई है। जिससे जिले में मिले शवों का राज पूरी तरह पर्दे के पीछे का रहस्य बना हुआ है। जिले में बरामद शवों के शिनाख्त की कार्रवाई लगभग बंदकर जिम्मेदार थानाध्यक्षो ने मामलों को केवल अज्ञात में दर्जकर जांच ठंडे बस्ते में डाल दी है।
आठ महीने में जिले में मिले लगभग एक दर्जन अज्ञात शव
लगभग सप्ताह भर पूर्व कल्यानपुर थाना क्षेत्र की एक नहर से एक महिला का शव नग्न अवस्था मे पानी में उतराता मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इससे पहले थाना क्षेत्र के मौहार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर निर्माणाधीन पुल से 22 अगस्त 2021 को एक महिला का शव पुलिस को मिला था। वहीं 27 फरवरी 2022 को परिहारनडेरा गांव के पास राम गंगा नहर में उतराता हुआ एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला था। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र में बीते 8 महीनों में मिले 4 शवों की शिनाख्त अभी तक थाना पुलिस नहीं कर सकी है।
वहीं जिनमें 15 जून 2021 को मुत्तौर के पास बौरहा नाले में एक युवती का हत्यायुक्त शव मिला था। 16 अगस्त 2021 को सिधांव बड़ी नहर में महिला का जला हुआ शव, 12 सितंबर 2021 को थवई गांव के समीप राम गंगा नहर में उतराते हुए दो शवों को पुलिस ने बरामद किया था। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र में 24 सितंबर 2021 को थाना क्षेत्र के चकसरन गांव स्थित एक खेत में हत्यायुक्त युवती का शव, 29 अक्टूबर 2021 को कस्बा की एक बाग स्थित कुएं से सिर कटी लाश और 18 फरवरी 2022 को वलीपुर गांव में सड़क किनारे एक युवती का हत्यायुक्त शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया था।
खुलासों में फेल जिले की पुलिस
इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के आकूपुर अजगवां गांव में ससुर खदेरी नदी से एक युवक का शव 24 फरवरी 2022 को पुलिस ने बरामद किया था। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र में भी बीते लगभग आठ नौ माह के समयांतराल में लगभग आधा दर्जन अज्ञात महिलाओं व पुरुषों के शव पुलिस ने बरामद किया है। शवों की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा शवो का राजफाश करना तो दूर अधिकतर शवो की शिनाख्त नहीं कर सकी। जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस जिले में बरामद शवों के राजफाश को लेकर संजीदगी व तत्परता दिखाने के बजाय मामलों को केवल फाइलों में दर्ज करना ही अपनी जिम्मेदारी समझती है।
पुलिस शवों के राजफाश करने को लेकर अभी तक पूरी तरह से निष्क्रिय व फेलियर साबित हुई है। वहीं इस सम्बंध में जब एसपी राजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले के थाना क्षेत्रों में मिले सभी शवो की शिनाख्त के प्रयास व मामलों की जांच जारी है। कुछ शवो की शिनाख्त हो चुकी है। शीघ्र ही सभी का राजफाश किया जाएगा।