
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गुरुवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार तृतीय, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय, दवा भण्डारण कक्ष (स्टोर रूम), चिकित्सा कक्ष, पाकशाला ( रसोई घर) बैरकों, आगनबाड़ी केन्द्र को देखा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि कारागार में मौजूद मरीजों का उचित ढंग से उपचार किया जा रहा है।
चिकित्साधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नियमानुसार चिकित्सा के लिए बड़े चिकित्सीय संस्थानों में भेजा जाता है। दवा भंडारण कक्ष ( स्टोर रूम) में दवाओं के उपयोग की वैधता की दिनांक जांची गई जो उपयोग के लिए वैध पायी गयी। रसोई घर में भोजन बनाया जा रहा था और साफ-सफाई की व्यवस्था सही पायी गई। 10 दिव्यांग निरुद्ध बंदियों को रेलवे पास भी वितरण किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने बैरक में निरुद्ध बन्दियों से व्यवस्थाओ के बारे पूछताछ किया और बन्दियों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से व्यवस्था दी जाती है, साथ ही बन्दियों के बैग खोलकर जाच किया जिसमें कोई अवांछित वस्तु नहीं पायी गई। बन्दियों आरओ प्लांट से शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बंदियों के बच्चों के शिक्षा के लिए आगनबाड़ी केंद व सुरक्षा के साथ जेल से बाहर स्कूल भी जाते है।
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त रूप से बन्दियों के की समस्याओ को सुना और जनपद न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पत्राचार करे जिससे कि बन्दियों की समस्याओ को निराकरण नियमानुसार किया जा सके। इस मौके पर सीजेएम, जिला जेल अधीक्षक मो अकरम खान, जनपद न्यायाधीश के ओसडी, सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।