फतेहपुर : पोषण रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर । कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सी इंदुमती ने पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट भवन से प्रारम्भ होते हुए पत्थरकटा चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा जन-समुदाय को पोषण पखवाड़ा के प्रारम्भ होने की जानकारी देने के साथ पोषण पखवाड़े की मुख्य थीम से भी अवगत कराया गया।

रैली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं, मुख्य सेविकाएं, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह पोषण पखवाड़ा दिनांक 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक चलेगा। इसके पोषण भी पढ़ाई भी, पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई०वाई०सी०एफ० कराया जाना शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक