फतेहपुर : नामांकन कराने वाले पांच प्रधानाध्यापकों व सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को डीएम ने किया सम्मानित

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक सभी परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया है। इस महाअभियान का आगाज़ श्रावस्ती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। जनपद फतेहपुर के सभी 2128 परिषदीय विद्यालयो में जनप्रतिनिधियों, बच्चों व शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

स्कूल चलो अभियान को गति देने में जुटा है प्रशासन

इसके पश्चात जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित करके किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि शिक्षकगण अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करे। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कार्य तत्परता के साथ करे। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है इससे कोई भी बच्चा वंचित न रहने पाये। बच्चों का नामांकन का शत- प्रतिशत करने के लिए कार्ययोजना बनाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जगरूक करते हुए।

नामांकन कराया जाय। डीएम ने स्कूल चलो अभियान की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद में आज नामांकन करने वाले पांच बच्चों को मॉडल के रूप रोली टीका, फूल, शिक्षा की किट देकर पढ़ने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने 2021-22 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विकास खंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

परिषदीय विद्यालयों में सर्वाधिक नामांकन करने वाले 5 प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जिला पंचायत राज अधिकारी निधि बंसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी साधना शुक्ला एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें