फ़तेहपुर : डीएम ने राजकीय इंटर कालेज में किया मॉडल प्रदर्शनी का उद्‌घाटन, छात्रों को किया पुरस्कृत 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । गुरुवार को शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी इंदुमती बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुईं। जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पश्चात जिलाधिकारी सी इंदुमती ने प्रदर्शनी में प्रतिभागी विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा लगाए गये स्टालों व रचनात्मक कार्यों का अवलोकन कर सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इसके उपरांत कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने सभी मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण कर प्रदर्शनी की सराहना की। तत्पश्चात जिलाधिकारी सी इंदुमती व प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी में अपनी कलात्मकता एवं रचनात्मकता का अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिसमें प्रथम पुरस्कार सेंट जेवियर्स स्कूल के तेज पाल, इशान श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र आदर्श कुमार सिंह, तृतीय स्थान राजकीय इंटर कालेज के छात्र अर्श खान व मो० आसिफ रजा चतुर्थ स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के छात्र अंश कुमार सिंह व पंचम स्थान सेंट जेवियर्स इण्टर कॉलेज के छात्र तन्मय व रुद्र ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजक मण्डल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुई। जिलाधिकारी सी इंदुमती समेत विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व स्टॉफ कर्मियों समेत सभी छात्रों, आगन्तुको को साभार धन्यवाद ज्ञापित किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें