दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर । कस्बे में निर्माणाधीन पक्के पुल का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने धीमी गति से हो रहे काम को लेकर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। किशनपुर कस्बे में दादों से कस्बे से जोड़ने वाले पक्के पुल पर कार्य जारी है। जहां वर्तमान समय में मिट्टी पुराई का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में धीमी गति से चल रहे काम को लेकर एसडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगाई थी और मिट्टी पुराई का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।
कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश
शनिवार को पुल का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पक्के पुल के साथ-साथ तुर्की नाला के निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया। पक्के पुल पर धीमी गति से हो रहे कार्य को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मार्च के अंत तक हर हाल में पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता पर भी नजर दौड़ाई। इसके बाद उन्होंने तुर्की नाला पर बन रहे पुल का भी निरीक्षण किया जहां पर गुणवत्ता विहीन बनाए गए पुल का आप्रोच टूटने पर भी सवाल किए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए मार्च के अंत तक कार्य पूरा कराने की बात कही। इस बाबत पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता एके सील ने बताया कि निर्माण कार्य में तेजी से कार्य किया जा रहा है। मार्च के अंत तक तो हर हाल में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।