दैनिक भास्कर ब्यूरो,
खागा, फ़तेहपुर । नवरात्रि (दुर्गा) पूजा एवं दशहरे के त्योहार को सकुशल एवं शांति पूर्वक ढंग से आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सोमवार को डीएम सी इंदुमती व एसपी उदय शंकर सिंह ने एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य व सीओ के साथ पूरे नगर क्षेत्र में पैदल भृमण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम व एसपी ने लोगो, खासकर नगरीय ब्यापारियों व महिलाओ से उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हासिल कर समस्या निस्तारण के लिए सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही मिशन शक्ति चतुर्थ चरण अंतर्गत चलाए जा रहे नारी सशक्तीकरण अभियान के तहत डीएम सी इंदुमती व सीओ प्रगति यादव ने दुर्गा पण्डालों में जा जा कर मौजूद बालिकाओं व महिलाओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न टोल फ्री नम्बरों की जानकारी देते हुए आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लोगो को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया।
इस दौरान टीम ने नगरीय आवाम से त्योहारों को आपसी प्रेम सौहार्द व शांति पूर्वक ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की। साथ ही नगरीय ब्यापारियों से सड़क अथवा फुटपाथ मार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने नगरीय ब्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से अपनी अपनी दुकानों व घरों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए भी प्रेरित किया।
दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने अराजक व असमाजिक तत्वों को त्योहारों अथवा उनके आगे पीछे किसी प्रकार की अफवाह फैला कानून एवं शांति ब्यवस्था भंग कर साम्प्रदायिकता फैलाने का प्रयास करने की दशा में सख्त विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सजगता बरतने के दिशा निर्देश दिये।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नगरीय ब्यापारियों प्रबुद्ध जनो समेत सर्वसमाज के लोगो से त्योहारों को शांति एवं आपसी प्रेम सौहार्द पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के साथ कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था बेहतरी के लिए जन सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर डीएम सी इंदुमती, एसपी उदय शंकर सिंह, एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, सीओ (कार्यवाहक) प्रगति यादव, कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह समेत कोतवाली में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी व अर्ध सैनिक बल के महिला पुरुष जवान मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X