फ़तेहपुर। शहरियों को आये दिन लगने वाले जाम के झाम से मुक्ति दिलाए जाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने देवीगंज ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमणित जमीन को मुक्त कराते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान सड़क व फुटपाथ मार्ग से हटवा विस्थापित कराया।
मालूम हो कि पहले यही दुकानें शहर के अधिकांश सड़क व फुटपाथ मार्गो के किनारे लगाई जाती थीं। जिससे दुर्घटना की संभावना के साथ आवागमन भी बाधित होता था। जिलाधिकारी ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की, विक्रेताओं ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि अब शहरवासियों को आवागमन की सुगमता के साथ ही सब्जी की खरीददारी करने में भी नागरिकों को कोई समस्या नहीं आयेगी, साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं शौचालय, विद्युत, पानी, बैठने आदि की व्यवस्था के साथ ही पेंटिंग कर सुंदर बनाया जायेगा। ओवर ब्रिज के नीचे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकान स्थापित करवाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपनिरीक्षक, सभासद एवं व्यापारियों द्वारा जो प्रयास किए है वह प्रशंसा के पात्र हैं, इसी तरह कार्य करके फुटपाथ की दुकानें हटवाकर सुरक्षित स्थानों पर लगवाने का प्रयास किया जाये।
इस अवसर पर देवीगंज वार्ड के सभासद सुनील कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, उप निरीक्षक रमेश कुमार को बुके, अंगवस्त्र एवं गणेश जी, राधा कृष्ण जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की इस पहल के लिए व्यापारियों एवं शहरवासियों ने सराहना की इस अवसर पर डीएम इंदुमती, एसपी उदयशंकर सिंह समेत वार्ड सभासद व फुटकर सब्जी विक्रेताओं समेत ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष पदाधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।