फ़तेहपुर। गुरुवार को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानव श्रृंखला का जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारें छोड़ शुभारंभ कर लोगों को शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात वह कोतवाली अंर्तगत मोहल्ला मुराइनटोला व सिविल लाईन्स निवासी सौ से अधिक उम्र की वृद्धा मालती सिंह व सौहाद्री तिवारी से मिले, जिन्हे साल व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और आगामी लोकसभा चुनाव में बतौर मतदाता प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम बधाई दी।
इसके पश्चात दोनों ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर व रंगोली का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों की कलाकारी की सराहना की। साथ ही लोगों से स्वस्थ चुनाव का वातावरण तैयार करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति पूर्ण एवं निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए, अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलायी साथ ही डीएम एसपी ने निर्वाचन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बनाये गयी सेल्फी पॉइण्ट पर उपस्थित जनो के साथ सेल्फी भी ली।
जिन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर डीएम सी इंदुमती, एसपी उदय शंकर सिंह, एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव समेत सभी प्रतिभागी विद्यालयों के छात्र छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।