
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शनिवार को तहसील बिन्दकी अंतर्गत विकास खंड मलवां के राजकीय धान क्रय केन्द्र मलवां का औचक निरीक्षण ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटे में पूर्व में तौल किये गए धान के बोरे की पुनः तौल अपने सामने करायी, जिसमे कि एक कांटे में 40.600 किग्रा पाया गया।
वही दूसरा कांटा न चलने की लापरवाही पर खाद्य विपणन अधीक्षक महेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी पवन दत्त आर्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश संबंधित को दिए। साथ ही डीएम श्रुति ने मौके पर नमी मापक यंत्र से धान की नमी अपने सामने जांच करायी और धान सफाई डस्टर की भी जांच की। उन्होंने धान उठान के बारे में जानकारी ली और नायब तहसीलदार बिन्दकी को अभी तक धान की कितनी तौल की गयी है और कितनी मीलों को भेज गया है उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
मौके पर धान विक्रय के लिए आये किसान बाबूराम पुत्र रामचरन से धान की तौल की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों का धान शासन की मंशानुरूप निर्धारित मूल्य पर क्रय किया जाये और क्रय केन्द्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने धान खरीद में तेजी लाए जाने के साथ किसानों के खरीद किये गए धान का भुगतान ससमय कराये जाने के लिए निर्देशित किये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बिंदकी, जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष कल्यानपुर, खाद्य विपणन अधीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी, किसान उपस्थित रहे।