दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी सड़कों पर ओवरलोड परिवहन रुकने का नाम नही ले रहा है। जबकि अक्सर अधिकारियों से सुनने में आता है कि परिवहन से संबंधित अधिकारी नियमित निरीक्षण करते हैं। परंतु इन सबसे इतर जब बुधवार को एडीएम विनय पाठक, एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र, एसडीएम सदर अवधेश निगम, खान अधिकारी राज रंजन व एआरटीओ ने जनपद की सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया तो ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। खनन क्षेत्रों से लेकर मुख्यालय तक लोकेटरों के फोन की घंटियां घनघनाने लगीं। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों के गुर्गे अधिकारियों की पल पल की टोह लेते रहे। हालांकि संयुक्त टीम ने लोकेशन के शातिरों को मात देते हुए रात और दिन मिलाकर कुल 32 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूला।
ओवरलोड परिवहन पर चला चाबुक, 32 वाहनों से वसूला 30 लाख
बता दें कि मौरंग कि अवैध खनन व परिवहन को लेकर सदा से दोआबा बदनाम रहा है। लाख प्रयासों के बावजूद अवैध खनन का कारोबार बंद नहीं हो सका। यमुना नदी के तटीय इलाकों में बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन ने आम जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया है। ओवरलोड परिवहन से खनन क्षेत्रों से निकलने वाले रास्ते बदहाल हैं। सड़कों पर जगह-जगह तालाबी गड्ढे हो गए हैं। जिनकी मरम्मत की नितांत आवश्यकता है, परंतु प्रशासन द्वारा आज तक इनकी सुध नहीं ली गई। दतौली पर यमुना पुल का कई महीनों से जर्जर पड़ा है।
एक तरफ ललौली से अढावल खदान मार्ग, बंधवा, जोनिहा, कोरवां तक तथा दूसरी तरफ बंधवा, बहुआ, ढकौली, रेलवे अंडर पास पुल, राधा नगर और तहसील रोड क्षेत्र में पानी टपकते ट्रक दुर्घटना के कारण बन रहे है। हर रोज रात तो क्या दिन के उजाले में भी जाम की समस्या बनी हुई है। साथ ही कानपुर बाँदा राष्ट्रीय राजमार्ग व जीटी रोड पर 4 से 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लगना नियति सी बन गई है। इस बाबत खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि ओवरलोड परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है बीती रात अवैध परिवहन करने वाले 32 वाहनों को पकड़कर लगभग 30 लाख का जुर्माना वसूला गया है।