दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र में झोलाछाप के इलाज से एक किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा जिससे झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। जाफरगंज थाना क्षेत्र के मदुरी गांव निवासी अनिल शुक्ला (48) को गुरुवार सुबह अचानक पेट में दर्द हुआ। परिजन मांझेपुर स्थित एक क्लीनिक संचालक को दिखाने ले गए। जहां डाक्टर ने अनिल को दो इंजेक्शन लगाए और दवा देकर घर भेज दिया। घर पहुंचने पर अनिल की हालत बिगड़ने लगी। मुंह से झाग आने लगा।
कुछ देर बाद वह अचेत हो गया। परिजन क्लीनिक लेकर पहुंचे जहां संचालक ने दूसरी जगह दिखाने की बात कहकर टरका दिया। जाफरगंज कस्बा स्थित दूसरे नर्सिंग होम में अनिल को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। क्लीनिक में शव लेकर पहुंचे। लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया। क्लीनिक छोड़कर संचालक भाग निकला। मृतक चार भाईयो में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था। बड़े भाई बृजेंद्र शुक्ला ने झोलाछाप के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। प्रभारी जयचंद्र भारती ने बताया कि झोलाछाप क्लीनिक से भागा हुआ है।