दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव जिले में बेसहारा गौवंशो को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने जहां एक ओर हर क्षेत्र में गोशाला का निर्माण कराया वहीं गोवंशो के पेट भरने के लिए चारा दाना पर लाखों रुपये खर्च कर रही है।वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गोशाला में गोवंशो के मरने का सिलसिला लगातार जारी है ! मामला हसवा ब्लॉक के रामपुर थरियांव स्थित गोआश्रय स्थल का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें गोशाला के अंदर पड़े गोवंश को एक कुत्ता नोचते नजऱ आ रहा है वहीं एक गोवंश मिट्टी में दबा हुआ मृत नजऱ आ रहा है।
जीपीएस वीडियो पर जवाब से बच रहे जिम्मेदार
वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ बनाया गया है जिसमे 18 तारीख व गूगल लोकेशन नजऱ आ रही है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता मगर जीपीएस वीडियो होने के नाते दरकिनार भी नहीं किया जा सकता। वहीं व्यवस्था में सुधार करने की बजाय पंचायत सचिव, प्रधान पति और बीडीओ जवाबदेही से बचते नजर आए। बीते एक जुलाई को भी गोवंश के मरने का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच में टीम ने गोलमोल रिपोर्ट लगाई थी। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गोवंशो के मरने का सिलसिला जारी है।
जांच में टीम को ब्यवस्था मिली ठीक, दो गौवंशो की भिड़ंत बताया
वर्तमान में गोशाला में तीन सौ के करीब टैगिंग गोवंश हैं। साफ सफाई, हरा चारा की व्यवस्था महज कागज तक सीमित है। जल भराव की वजह से गंदगी का अंबार है जिस वजह से गोवंश अधिक संख्या में बीमार पड़ रहे हैं। गोशाला में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही है जिससे भारी बारिश का पानी तालाब के रूप में नज़र आ रहा है। नोडल अधिकारी के निरीक्षण में आने की सूचना मिलते ही हरा चारा दिखाई देता है। उसके बाद सूखा भूसा ही नसीब होता है। मामले में पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना रहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।
इस बाबत एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा वायरल वीडियो उनकी संज्ञान में है। पशु चिकित्साधिकारी के साथ जांच की गई है। जहां किसी भी गोवंश का मृत होना नहीं पाया गया। गौशाला के केयरटेकर के अनुसार एक सांड द्वारा एक गाय को टक्कर मार दी गई थी जिससे वह अचेत होकर गिर गई थी। गाय का इलाज करने पर वह सही हो गई हैऔर भूसा व चारा भी खा रही है। गोशाला में सभी व्यवस्था ठीक मिली है फिर भी जीपीएस वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी।