
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खखरेरू विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दरियामऊ में कई हैण्ड पम्प पिछले कुछ महीनों से खराब खड़े हैं जिससे ग्राम वासियों को पेयजल की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब हैंडपंप माताबदल के घर के पास, ग्राम प्रधान के घर के सामने व पंचायत भवन के सामने पीपल के पेड़ के नीचे लगे हैं यह सभी हैण्ड पम्प लगभग चार माह से खराब चल रहे हैं जिनकी मरम्मत में जिम्मेदारों द्वारा उदासीनता बरती जा रही है।
माताबदल, श्याम लाल, श्रीचन्द्र, रमेश, कमल, गोबर्धन, नन्जू, जयप्रकाश इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि पानी की भारी समस्या है पीने के लिए पानी काफी दूर लेने जाना पड़ता है। अगर समय से हैंडपंप की मरम्मत न हुई तो गर्मी के मौसम में पेयजल के संकट से लोगो को जूझना पड़ेगा। उपरोक्त ग्रामीणों का कहना रहा कि प्रधान के घर में ताला लगा रहता है इसकी शिकायत हम किससे करें। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि दरियामऊ ग्राम अब नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है इसलिए मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं।










