
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । चौडगरा मलवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोटिया मजरे करलाही निवासी पप्पी देवी नें खुद को निराश्रित बताते हुए थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के अरुण कुमार पुत्र दशादीन द्वारा घर के आगे खलिहान की जमीन गाटा संख्या 29,32 पर दीवार खड़ी कर आने जाने का रास्ता रोका जा रहा है।
प्रधान व लेखपाल के मना करने के बावजूद दबंग अरुण निर्माण कर खलिहान की जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहा है। महिला ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत थानाध्यक्ष मलवां आलोक पाण्डेय ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।