[ प्रतीकात्मक चित्र ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
औंग ,फतेहपुर। अचानक बरसात ने जहां एक ओर लोगों को अधिक सर्दी का अहसास कराया तो वहीं दूसरी ओर खेती किसानी में फायदा कम और नुकसान ज्यादा नजर आ रहा है। किसान अभी यूरिया और डीएपी से जूझ ही रहा था कि असमय बारिश ने किसानों की खेती बाड़ी का खेल बिगाड़ दिया।
कस्बे के किसान संतोष कुमार पटेल उर्फ कल्लू ने बताया है कि मंगल और बुधवार को बोई हुई गेहूं और मटर की फसल बेकार हो गई है जबकि पहले से खेत में तैयार मटर के पौधों को भारी नुकसान हुआ है।
बारिश होने से खेतों की बुआई करीब बीस दिन पिछड़ी –
औंग क्षेत्र की करीब 40 फीसदी खेतों की बुआई हो चुकी थी, जिन खेतों की फसल को सींच की आवश्यकता थी उन खेतों के लिए यह बारिश वरदान और संजीवनी है। टिकरा गांव के अनुभवी किसान शेखर मिश्रा ने बताया है कि फसल की बुवाई को लेकर किसान पूरी तरह से सक्रिय था यदि मौसम साथ दे देता तो इस हफ्ते बुवाई का काम समाप्त हो जाता लेकिन इस बरसात ने लगभग बीस दिन बुआई का काम पीछे हो गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X