फतेहपुर : सफाईकर्मी के ना आने से गांव में लगा गन्दगी का अंबार

भास्कर ब्यूरो

बकेवर/फतेहपुर । शहर और गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए शासन द्वारा भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों। लेकिन अभी भी ग्राम मुसाफा में साफ-सफाई नहीं होने से कई गलियों में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मच्छरों के प्रकोप से बढ़ा बीमारियों का खतरा

मामला देवमई विकास खण्ड के मुसाफा ग्राम पंचायत का है। जहाँ जगह-जगह बिखरा कूड़ा स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गाँव में सफाई कर्मी व अधिकारी रोस्टर की बात कहकर जनता को मूर्ख बनाये जा रहे है। मुसाफा गांव के मुख्य चौराहे की नाली लगभग 10 सालो से जाम पड़ी है इस वजह से आस्था का केंद्र सिद्ध मंदिर श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मन्दिर के प्रांगण में भारी जलभराव हो जाता है और भक्तो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही सफाई न होने से मच्छरों के प्रकोप के साथ बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है।

गांव के नरेन्द्र सिंह, मोनू अवस्थी, राधे शुक्ला समेत स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार 1076 मे शिकायत करने के बावजूद अधिकारी व सफाई कर्मी की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नालियां भी चोक होने से गंदा पानी गली पर बहता रहता है।

गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई एप के द्वारा शिकायत कर चुके हैं। लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें