दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली जेठ महीने की भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे आम जनमानस परेशान है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही सरकार की नीतियों में विभागीय कर्मचारी नाकाम साबित हो रहे हैं। मालूम हो कि जनपद के गांव व कस्बो में बिजली रोस्टिंग के हिसाब से दी जा रही है। अमौली क्षेत्र में रात्रि में केवल 6 घंटे व दिन में 4 घंटे बिजली की सप्लाई होती है बांकी 14 घण्टे की अघोषित कटौती के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में जन जीवन अस्त व्यस्त है।
ग्रामीण क्षेत्रो में कट रही लगभग 14 घण्टे बिजली
इस तरह की रोस्टिंग से जनमानस बेहाल है। इस भीषण गर्मी में मजबूर होकर दिन हो या रात, हाथ के पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है बिजली न होने की वजह से पीने के लिए पानी के लिए लोग तरस रहे है। अमौली के मेन चौराहे तथा लक्ष्मी वॉच हाउस के ऊपर रखे ट्रांसफार्मर में रोज फाल्ट होता है जिसके कारण विद्युत सप्लाई ठप हो जाती है। इसका खामियाजा आम जनमानस को रोज भुगतना पड़ रहा है ।
क्या बोले ग्रामीण
कस्बे के स्थानीय रामकुमार ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती के कारण दिन भर काम करने के बाद रात्रि में सोना दुश्वार हो गया है। रात में हाथ के पंखे से रात बितानी पड़ रही है। सुशील सोनी ने बताया कि कस्बे में बिजली की लगभग 14 घण्टे कटौती है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है। पीने के पानी की समस्या बनी रहती है। इस समय भीषण गर्मी में रोस्टर की समस्या से हम सभी कस्बे वासी परेशान है।