दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर, फतेहपुर । गुरूवार दोपहर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में गणेश प्रतिमा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
विगत कुछ दिनों पूर्व नरैनी गांव में गणेश प्रतिमा स्थापित हुई थी जिसको लेकर आयोजक बृहस्पतिवार को विसर्जन से पहले नगर भ्रमण की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान गांव के अंदर ट्रैक्टर रोक कुछ अराजकतत्वों ने अनर्गल कमेंटबाजी शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते देखते विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग मारपीट व हाथापाई में उतारू हो गये। दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। जिसमे कई लोग चोटिल हो गये।
पथराव होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत करा घायलों रोहित दुबे पुत्र नरेंद्र, रमाकांत पुत्र अशोक, श्रीराम पुत्र शिवपाल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते हुए विवाद की स्थिति को देखते हुए दो पुलिसकर्मियों को विसर्जन होने तक मौके पर तैनात कर दिया लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर रवि यादव नाम के युवक ने ट्रैक्टर रोक कर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जेपी शाही भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस फोर्स को पहुंचा देख दोनों पक्ष के लोग शांत हो गये।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जिसने जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की बात कही है। मामले के बावत थाना प्रभारी जेपी शाही ने कहा कि एक ही समुदाय के दो अलग अलग जातियों के लोगो ने एक दूसरे पर अभद्र टीका टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से विवाद गहराया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।