फतेहपुर : मुसाफा गांव की सड़क फांक रही धूल, चौड़ीकरण की मांग

फतेहपुर । बिंदकी तहसील के देवमई ब्लाक के मुसाफा गांव की सकूरा पसियापुर वाया सड़क को विगत कुछ माह पहले लोकनिर्माण विभाग द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर 3 मीटर चौड़ी व 350 मीटर की नाप के साथ निर्माण कराया गया। सड़क चौड़ी न होने के कारण राहगीरों, वाहनों आदि को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । जिसपर विभाग ने सड़क के आस पास मिट्टी भरवाने का ठेकेदार को निर्देश दिया था।

ठेकेदार ने तालाब की मिट्टी को सड़क के आस पास व सड़क में फैला दी थी। उसके पश्चात ठेकेदार ने लेबरों से आस पास की मिट्टी को बराबर करवाया लेकिन फैली हुई मिट्टी को सीसी सड़क से पूरी तरह नही हटवाया जिससे वाहनों के निकलने पर धूल उड़ रही है। आने जाने वाले वाहनों समेत एम्बुलेंस व महिलाओं, वृद्ध जनों, स्कूली बच्चों आदि को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर भारी रोष उत्पन्न है।

ग्रामीणों की माने तो पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के लिये मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल व जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ,सांसद निरंजन ज्योति, जिलाधकारी, उपजिलाधिकारी बिंदकी, लोकनिर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारियों से भी उन लोगो ने लिखित व मौखिक माँग की लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली।

नतीजा सिफर ही रहा। सड़क का चौड़ीकरण तो नहीं किया गया लेकिन जल निकासी के लिए सड़क किनारे बनाए गए नाले को कुछ माह पहले प्रधान द्वारा जेसीबी से साफ कराया गया था। साफ करते समय जेसीबी ने नाले में लगी हुई पटियों को भी नेस्तानाबूत कर दिया था जिससे नाला अब पूरा खुल चुका है। नाले के खुले रहने से हादसे का खतरा बना हुआ है।

लोगों की मांग है कि इस नाले को बन्द कराया जाये। इस संबंध में भी ग्रामीण सतेंद्र तिवारी, रामनारायण साहू, गौरव शुक्ला, शुभम, शिवम आदि ने जनसुनवाई पोर्टल सहित समस्त जन प्रतिनिधियों को मामले से लिखित रूप से अवगत कराया है। जिन्हें आज तक समस्या के निस्तारण का इन्तजार है। इस बाबत जेई सुरेन्द्र सिंह सीडी टू ने बताया कि अगर माटी की सफाई नही हुई तो सड़क से साफ कराया जाएगा व स्टीमेट भेज कर जल्द ही चौड़ीकरण भी कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें