फतेहपुर : सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ, फतेहपुर । थाना ललौली के बहुआ कस्बे के बांदा टाडा मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक व ई-रिक्शा की भिड़ंत में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दोनों बाइक सवारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ई रिक्शा चालक रामलाल प्रजापति उम्र 60 वर्ष पुत्र स्व राजू प्रजापति निवासी गौरी थाना ललौली रविवार की शाम को ई-रिक्शे पर सवारी लेकर मुत्तौर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शे से जा टकराई। बाइक सवार सुधीर सिंह 40 पुत्र राम चंद्र निवासी प्रयागराज व अंकित सिंह 45 पुत्र विजय सिंह निवासी तिंदवारी जनपद बांदा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी है की दोनों की इलाज के दौरान हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि इस घटना में ई रिक्शा चालक रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। बहुआ चौकी पुलिस ने ई रिक्शा चालक के शव को परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक अभी किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट