फतेहपुर: समस्याओं को लेकर बिजली संविदा कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । नगर के खजुहा चौराहे पर स्थित विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को अपनी मांगों को मनवाए जाने के लिए बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने कहा कि विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों को आठ घंटे कार्य करवाने हेतु सहमति हुई थी किंतु उनसे सोलह से अठारह घंटे कार्य करवाया जा रहा है।

वहीं महामंत्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि अवर अभियंता की मनमानी के चलते जबरियाँ कर्मचारियों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन काटा जा रहा है। कहा कि सुरक्षा उपकरण न होने से कर्मचारी आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी शीघ्र मांगे पूरी नहीं की गई तो विभाग के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे।

इस अवसर पर संघ के जय सिंह, जयप्रकाश शुक्ला, विवेक कुमार आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों को बार-बार मात्र आश्वासन दिया जाता है किंतु अभी तक मांग पूरी नहीं की गई जिससे मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए आमादा होना पड़ रहा है। यदि इसी तरह से चलता रहा तो अनिश्चितकाल के लिए प्रदर्शन जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए विभाग स्वयं जिम्मेदार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक