दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद गर्मी बढ़ते ही सभी मीडियम पॉवर के ट्रांसफार्मर जवाब दे जाते थे, क्योंकि ट्रांसफार्मरों का रखरखाव सुनियोजित ढंग से नहीं किया जाता था लेकिन अब विभाग ने उपभोक्ताओं की परेशानी और आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों में रखे ट्रांसफार्मरों का स्पाट मेंटीनेंस कराना प्रारंभ कर दिया है जिसमें तेल रिसाव, पैकिंग डैमेज, विशेष तौर पर चेक किए जाएंगे ताकि ट्रांसफार्मर न जलने पाए।
इस कार्य के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रत्येक ट्रांसफार्मर के मेंटीनेंस हेतु लगभग 2 घंटे का समय चाहिए। इस कार्य के लिए विभागीय लाइनमैन संबंधित क्षेत्र को शट डाउन रखेंगे ताकि उसे बिल्कुल नया सा कर दे। इस संबंध में जहानाबाद विद्युत विभाग कार्यालय 33/11 में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी वी के शर्मा ने बताया कि नगर में स्पॉट मेंटीनेंस का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।