
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । विद्युत चोरी में प्रभावी अंकुश लगाकर बकाया राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमौली विद्युत उपकेंद्र की विभागीय टीम ने जेई शिव सिंह यादव की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लगभग 35 घरों की चेकिंग करते हुए बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिये।
दैनिक बकायेदारों के काटे कनेक्शन, कटियाबाजो के खिलाफ की कार्यवाही
टीम ने कई कटियाबाजो को भी रँगे हाथ पकड़ा है। जिनके खिलाफ देर रात तक टीम की कार्यवाही प्रचलित रही। विभाग द्वारा चलाए गए आकस्मिक चेकिंग अभियान से कस्बे के विद्युत उपभोक्ताओं खासकर बड़े बकाएदारों एवं कटियाबाजो में हड़कम्प मचा रहा। इस बाबत जेई शिव सिंह ने कहा कि बड़े बकाएदारों एवं कटियाबाजो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।