
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर । बिजली उपकेंद्र लहुरी सरांय में कार्यरत संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते बुढ़वां फीडर की लाइन का तार टूटने से लगभग आधा दर्जन गांवों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही, 33/11 विद्युत उपकेंद्र कलाना/लहुरी सरांय के अंतर्गत बुढ़वां फीडर में लाइन का तार बीते गुरुवार की भोर पहर टूट गया था लेकिन संविदा कर्मचारियों की जारी हड़ताल के चलते उक्त टूटे तार को नहीं जोड़ा जा सका जिससे 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त फीडर ब्रेकडाउन में पड़ा है।
वहीं इससे जुड़े बुढ़वा सहित रजनियांपुर, पपरेंदा, आशापुर चिहुलपुर आदि गांवों के उपभोक्ताओं के घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने से घरों में अंधेरा व्याप्त होने के साथ साथ पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। इस संबंध में उपकेंद्र के अवर अभियंता वी के शर्मा का कहना है कि संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है।