फतेहपुर : गालीबाज सभासद पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं कर्मचारी, कार्य बहिष्कार

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद, फतेहपुर । नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में कार्यरत बिजली कर्मचारी एवं सभासद के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने के बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है, जिसके चलते बिजली से संबंधित कार्य बाधित हो गए हैं।

एक सप्ताह पूर्व लाइट लगाने को लेकर सभासद ने नगर पंचायत में कार्यरत बिजली लाइनमैन मनोज निषाद को मोबाइल पर गाली गलौज कर धमकाया था लाइनमैन द्वारा उक्त आशय का एक प्रार्थना पत्र थाने में देकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से सभासद के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर कार्य बहिष्कार कर दिया जिसके चलते नगर में बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।

कई मोहल्लों में अंधेरे के साथ साथ खम्भों में लगी लाईटों को जलाने तथा बुझाने एवं नगर में लगीं वाटर कूलिंग मशीने भी तकनीकी कमी के चलते बन्द पड़ी हैं। इसी के साथ साथ कुछ सभासदों ने भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलकर आरोप लगाना प्रारंभ कर दिया है वास्तविकता एवं सत्यता कुछ भी हो लेकिन इस खींचातानी में बेकुसूर जनता के पिसने के साथ-साथ नगर के विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं नगर वासियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर इस रार पर विराम लगाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें