दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकासखंड के कस्बे मुख्यालय कोरिया रोड स्थित विद्यालय में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना में क्षेत्रीय होनहार छात्र छात्राओं ने रोजगार मेले में आयी हुई कंपनियों को अपना साक्षात्कार दिया।
वृहद मेले में आई कंपनियों में से पाइपल ट्री ऑनलाइन, वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ कई कंपनियों ने कैंप लगाकर छात्रों का आवेदन लिया फिर साक्षात्कार कराया। इस दौरान कुल 340 छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किए गए जिसमें 80 छात्राओं व 40 छात्रों को कुल 120 नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विद्यालय प्रबंधक नारायण तिवारी, निदेशक कृष्णा स्किल डेवलपमेंट फाऊंडेशन प्रशांत ओमर, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन विनोद तिवारी, शशांक पाण्डेय, विनय तिवारी, शिव गुप्ता, रज्जन लाल त्रिवेदी, दीपक निषाद, अर्पित पटेल, श्रेय शुक्ला, अनमोल, अक्षांश सहित सैकड़ो की संख्या छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X