फतेहपुर : फुटपाथ पर अतिक्रमण से लगता है भारी जाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा नगरीय सड़को में पार्किंग स्थल न होने से वाहन चालकों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन सड़को में आड़े तिरछा बेतरतीब ढंग से खड़ा करने से नगर में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या बिल्कुल आम बात हो गई है। बता दें कि नगर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा सके। वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान न होने के कारण लोग मनचाही जगह पर बेतरतीब वाहन खड़े कर देते हैं। सड़क पर खड़े होते बेतरतीब वाहन जाम का कारण बनते हैं। इसके बाद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है।

एक तरफ वाहनों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकानों का कब्जा हो गया है। इसके कारण वाहन चालकों को वाहन खड़ा करने के लिए कोई मुफीद जगह नहीं दिखती है। सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है तथा जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में बैंकों के बाहर, तहसील के आस- पास, नौबस्ता रोड तिराहा, कैनाल रोड व आरोबी के दोनों छोर पर भयंकर जाम लगता है।

कस्बे में एक भी पार्किंग स्थल नहीं, चल रहे अवैध स्टैंड

नगर क्षेत्र में कई जगह अवैध टेंपो स्टैंड होने के कारण भी जाम लगता है। तहसील के बाहर ग्रामीण अंचल से चलकर आए फरियादियों, वादकारी आदि लोग अपने मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन रोड के किनारे खड़े करके चले जाते हैं जिसके कारण आए दिन जाम लगता रहता है। यही नहीं नगर में संचालित राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंक के पास भी अपने उपभोक्ताओं के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है बैंकों में पार्किंग ना होने के कारण उपभोक्ता सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करके बैंक के अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिसके चलते काफी जाम लग जाता है।

नगर में आये दिन लगने वाले जाम के चलते सबसे अधिक असुविधाओं का सामना स्कूली छात्र छात्राओं, दैनिक कर्मचारियों समेत बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाते समय तीमारदारों को करना पड़ता है। कभी कभार कई कई घण्टो तक एम्बुलेंस के जाम में फंसे होने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली जाती है। इन सबके बावजूद भी जिम्मेदार इस जनसमस्या के निस्तारण के प्रति तनिक भी संजीदा नहीं हैं।

हालांकि इस सम्बंध में जब अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य से बात करने का प्रयास किया गया तो आदतन फोन न उठाने की वजह से उनसे बात नहीं हो सकी। जबकि एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने कहा कि शीघ्र ही सड़को व फुटपाथ मार्गो पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और नगर पंचायत के जिम्मेदारों से वार्ता कर पार्किंग स्थल के लिए जगह चिन्हित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें