दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बकेवर, फतेहपुर । समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण के शिविर का आयोजन देवमई ब्लाक के बीआरसी में किया गया।
जिसमे बिंदकी तहसील के समस्त ब्लाकों के अध्ययनरत छात्रों को लिस्ट के नियमानुसार दिनांक 4 अक्टूबर दिन बुधवार को 68 दिव्यांग बच्चों को 107 उपकरण निःशुल्क बांटे गए जिसमे ट्राई साइकिल 13, व्हीलचेयर 13, सीपी चेयर 12, बैसाखी 16, ब्रेलसलेट 4, श्रावण यन्त्र 36, कैलिपर 6 आदि उपकरण प्रदान किये गये। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला, अरुण मिश्रा जिला समन्वयक, आदर्श कुमार पीओ, ज्ञानेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।