दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बहुआ में बांदा टांडा हाईवे से ईआईबी व जिला आबकारी की संयुक्त टीम अंग्रेजी शराब से भरे डीसीएम को पकड़ने में कामयाब हुई। टीम ने डीसीएम से अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की कुल 553 पेटी बरामद की। सयुक्त टीम ने चालक सहित पकडी गई मदिरा को टीम ललौली थाना पुलिस के हवाले कर डीसीएम चालक से जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि ईआईबी संयुक्त आबकारी आयुक्त प्रयागराज के जैनेन्दर उपाध्याय व जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा व ललौली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बांदा टांडा हाइवे पर खटौली गांव के पास से अंग्रेजी शराब लदी डीसीएम को चालक समेत धर दबोचा।
नशा मुक्त बिहार में शराब खपाने की थी साजिश
शराब को डीसीएम में सरसो की तूरी (भूसा) के बीच रखा गया था। संयुक्त टीम ने चालक सहित डीसीएम को पकड़कर ललौली थाने ले गई। जहां अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की 553 पेटियों को उतारकर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जांच पड़ताल में डीसीएम चालक लखविंदर सिंह पुत्र सरदार बच्चन सिंह निवासी तुकुलवारा थाना कंनवाल जिला हरिदासपुर (हरियाणा) ने बताया कि वह 9 अगस्त को लुधियाना से जयपुर बुंदेलखंड खण्ड एक्सप्रेस वे झांसी बाया रायबरेली के लिए जा रहा था।
553 पेटी अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) बरामद
रायबरेली से डीसीएम को दूसरे चालक के द्वारा आगे के गंतब्य की ओर ले जाना था। शराब की खेप को नशा मुक्त बिहार में खपाने के लिए भेजा जा रहा था। शराब की खेप ले जा रहा वाहन UP23AT2924 बसंत विहार गजरौला जनपद अमरोहा के ओमकार पुत्र भगवान दास के नाम से पंजीकृत है। पुलिस को चालक के पास वाहन सम्बन्धी कोई प्रपत्र नही मिले हैं, टीम ने चालक सहित पकड़ी गई अंग्रेजी शराब व वाहन को थाना पुलिस के सुपुर्द कर आगे की विधिक कार्यवाई कर रही है।