फतेहपुर । बिंदकी तहसील क्षेत्र के चौडगरा व औग में स्थित फैक्ट्रियां जहर उगल रही हैं। प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना दुश्वार है। प्रदूषण की वजह से क्षेत्र में सैकड़ों लोग कई बीमारियों से ग्रसित रहते हैं।
बता दें कि मलवां विकास खण्ड के चौडगरा स्थित अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय के समीप फैक्ट्री के बॉयलर से निकल रहे अपशिष्ट धुएं से हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हैं। उद्योगों के अपशिष्ट के निस्तारण का उचित प्रबंध किए बिना ही फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं। बताते तो यह भी हैं कि बिना प्रदूषण विभाग की एनओसी लिए कई फैक्ट्रियां संचालित हैं जिन पर प्रदूषण विभाग सहित तहसील प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।
वहीं प्रदूषण की वजह से आंखों में होने वाले गंभीर रोगों के उत्पन्न होने की आशंका से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों की माने तो भूसी का प्रयोग फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जिससे चिमनी के माध्यम से छोटे-छोटे कण निकलकर आने जाने वाले राहगीरो की आंखों में चले जाते हैं जिससे कई घंटे तक राहगीर की आंखों में जलन के साथ आंख खोलने में समस्या होती है।भाकियू महासचिव नवल पटेल ने जहरीले धुएं के खिलाफ कार्रवाई कि मांग की है।