
- बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक को जारी की नोटिस !
- रारी बुजुर्ग में एक लाख 45 हजार के भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई को लटकाए हैं अफसर
मलवां, फतेहपुर । योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर बेहद सख्त है प्रदेश में लगातार बड़ी कार्यवाहियां भी हो रही हैं मगर फतेहपुर में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। भ्रष्ट कर्मियों का सिंडिकेट संबंधित विभागों पर भारी पड़ रहा है। आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला, एआरटीओ प्रेम सिंह का रिश्वत लेते वायरल वीडियो, पूर्ति विभाग का भ्रष्टाचार, विद्युत एवं शिक्षा विभाग में विजलेंस द्वारा कार्रवाई के बाद मलवां ब्लॉक के रारी बुजुर्ग गांव में सीडीओ द्वारा निरीक्षण के दौरान 145894रु० का मनरेगा में भ्रष्टाचार पकड़ा गया था जिस पर न तो अभी तक रिकवरी हुई और न ही दोषियों पर एफआईआर हुई। केवल रिकवरी के लिए पत्र लिखकर मामले को टरकाया जा रहा है। वहीं भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद विभाग के जिम्मेदार खुद को बेदाग साबित करने के लिए अब एड़ी चोटी का जोर लगाकर व्यवस्था को पाक साफ साबित करने में लगे हैं।
बता दें कि मनरेगा में फर्जी हाजिरी के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट का बड़ा खेल है जिसमें लगभग सभी जिम्मेदार शामिल होते हैं ! प्रधान, ब्लॉक प्रमुख के परिवार से लेकर करीबी और बाहर रहने वाले लोग भी कागज में मनरेगा मजदूर दिखाई जाते हैं जहां फर्जी फोटो लगाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार होता आ रहा है ! ऐसा ही एक मामला बीडीओ मलवा ने पकड़ा है। मलवां ब्लॉक के ही बसावन खेड़ा सहित एक अन्य गांव में मास्टर रोल के जरिए मनरेगा योजनांतर्गत महरहा नाला से धनीराम के खेत तक नाला खुदाई काम हो रहा था, जिसमे तीन मास्टर रोल का मलवा बीडीओ ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दस श्रमिकों की फोटो को चारों मास्टर रोल की हाजिरी के साथ अपलोड किया गया है एवं इसी फोटोग्राफ में 6 महिलाओं में से एक महिला श्रमिक नहीं दिख रही ! इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी अवधपाल और रोजगार सेवक पंकज यादव को स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें 25 में से 15 मानव दिवस दिनांक 04-04-2025 को सीधे तौर पर फर्जी होना बताया ! बीडीओ ने पत्र जारी कर कहा कि यह मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन है। इस संबंध में बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।