फतेहपुर : आवारा सांड के हमले से किसान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खेतों की तरफ जा रहे एक किसान को आवारा सांड़ ने रास्ते में पटक-पटक कर मौत की नींद सुला दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर बेरा मजरे इटौली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय किसान भीम सिंह लोधी मंगलवार की सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी गांव के बाहर रास्ते में एक आवारा सांड ने किसान पर जानलेवा हमला कर पटक-पटक कर मार डाला।

मृतक के परिजनों के अनुसार भीम सिंह धान के खेतों की रखवाली करने जा रहा था तभी रास्ते में सांड ने भीम सिंह को सींगों में फंसा कर पटक-पटक कर मार डाला। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अन्ना मवेशियों का आतंक है। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस गांव के दर्ज़नों ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से किसान की जान गई है। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद आवारा मवेशियों को नहीं पकड़वाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक