जहानाबाद, फतेहपुर । भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनीष उत्तम ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल को ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानों की सब्जी, मिर्च आदि को व्यापारी खेत से ही उचित दाम देकर खरीद ले जाते रहे हैं जिससे किसानों का भाड़ा और समय बचता है और फसल के उचित दाम मिल जाते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से वर्तमान मंडी सचिव जहानाबाद द्वारा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली खरीद को रुकवाकर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और कहा जाता है कि अगर सब्जी बेचना है तो मंडी में लाकर बेचे जहां घटतौली व मनमाने रेट देकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने विधायक से इस समस्या के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर अनुराग बाजपेई, सत्यप्रकाश, विमलेश, अमित, कमलेश, सुनील आदि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।